1. मौके पर मौका,
फिर से एक मौका,
दिया यीशु ने ॥2॥
हो प्यारो,कल नहीं कहना, परसों
नहीं कहना
आज ही, अभी मन फिराना ॥2॥
2. दिन बिती जाता है,
सप्ताह बिती जाता है।
जीवन तो पाप में जीता है ॥2॥
3. महिना बिती जाता है,
साल बिती जाता है।
जीवन तो पाप में जीता है ॥2॥
4. जीवन बिती जाता है,
बुड़ापा चला आता है ।
जीवन तो पाप में जीता है ॥2॥
Tags
हिन्दी भजन