यीशु नाम से गाना गाऊँगा

 

यीशु नाम से गाना गाऊँगा

मसीह नाम से गाना गाऊँगा

1.       यीशु का नाम दुनियाँ को बताना है।।2।।

महिमा-2 करूँगा सदा यीशु के नाम

2.       यीशु का नाम सब पापों से बचाता है।।2।।

पाप हमारा  कितना है तमाम

स्तुति-2 करूँगा सदा यीशु नाम

3.       यीशु का नाम धरती में महान है

सिवाय उसके नहीं उध्दार है

भजन -2 करूँगा सदा यीशु के नाम से

4.       यीशु का नाम मुक्ति का दाता है।।2।।

मनव के बीच है सुनाना

गुणगान-2 करूँगा सदा यीशु के नाम से

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form