आओ हम जाए प्रभु चरणो में,

 

आओ हम जाए प्रभु चरणो में,

संजीवन जल पीने को ॥2॥

1.       1. प्रभु ने कहा है :

तुम जो प्यासे पास आओ

बनो विश्वासी मुझ में विश्वासी ॥2॥

2.       2. प्रभु ने कहा है :

पिता परमेश्वर जो सच्चा है

उसने मुझ को जगत में भेजा ॥2॥

3.      3.  प्रभु ने कहा है :

जिसने मुझ को देख लिया है

समझो उसने पिता को देखा ॥2॥

4.      4. प्रभु ने कहा है :

जो मै कहता ईश वचन है

ग्रहण करो तो मुक्ति मिलेगा ॥2॥

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form