रूहे खुदा का प्यार मिला है
यीषु का लहू मुझे छु गया है।।2।।
छु गया है छु गया है
यीषु का लहू गया मुझे छु।।2।।
रूहे...छु मुझे छु पाक रूह मुझे छु छु मुझे छु
1. लहू यीषु का रहमत वाला लहू यीषु
का
गिरते हुओ को लहू ने सम्भाला
तारिफो ने किया है उजाला
ऐसा है यीषु का लहू
सरी बरकते देता है लहू देता है
लहू
2. हमको मददगार यीषु ने दिया है
मस्सा हमें पाक रूह से किया है
अब ना उदासी है न दर्द कोई
प्याला षिफा का हमने पिया है
अबदी जिन्दगी अबदी खुषी, रौषन हमें रूह से
मिली।