दौड़ में तो सभी दौड़ते हैं-2
इनाम एक ले जाता है,अजी हा
इनाम एक ले जाता है। दौड़ में तो.... ।
1. तुम ऐसा दौड़ो कि इनाम जीत लो-2
अरे अपनी दौड़ को पुरी कर लो।
2. लुभाने वाली बातों को छोड़कर
उलझाने वाली बाहों को तोड़कर,
अरे अपनी दौड़ को पुरी कर लो।
Tags
हिन्दी गीत