अपना दिल खोलो वन्दना करो

अपना दिल खोलो वन्दना करो।।2।।
आत्मा का रूप धरके राजा यीशु
तेरे पास खड़ा है
हाल्लेलुयाह।।2।।
1. तेरे ही लिए स्वर्ग को छोड़ा
चरणी में ........जन्म लिया
तेरे ही लिए रोगी बना खुद
तुझ को चंगा किया

2. क्या तूने सोचा क्या तूने बोला
क्या क्या न पाप किया
फिर भी तू देख ले  ओ पापी बन्दे
यीषु ने प्यार किया

3. तेरे ही लिए कीले ठुकवाये, हाथो और पैरों में
तेरे ही लिए खाया था भला
अपनी पसली में.........

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form