आखरी नरसिंगा फुखा जाने वाला है
तेरा मेरा सबका यीशु आने वाला है ॥2॥
तू कहाँ होगा तू कहाँ होगा ॥2॥
1. पहले जो मसीह में
मुर्दे जी उठेंगे
बकि जो हम जिंदा हैं
बदल जाएंगे
पल भर में देखो यह सब कुछ होने वाला है
तू कहाँ होगा तू कहाँ होगा ॥2॥
2. तेरी दौलत तेरी सौहरत
काम ना आएगी।
यह सब चीजें प्यारो
तेरे साथ ना जाएगी
सब चीजों का खात्मा जल्दी होने वाला है
तू कहाँ होगा तू कहाँ होगा ॥2॥
Tags
हिन्दी गीत