को०- हल्लेलुयाह - 3
हाँ यीशु जी उठा
है, यहाँ पर नहीं है।
देखो कबर खाली
है 2 ।।
1. चट्टाने उनको रोक न सकी ।।2।।
धरती उनको छुपा
न सकी
वो सृष्टिकर्ता
यीशु मसीहा जी उठा .....हल्लेलूयाह
2 मृत्यु तेरी जय कहाँ ।।2।।
शैतान की शक्ति
टूटी है यहाँ
वो राजाओं का
राजा यीशु जी उठा ...... हल्लेलूयाह
3. अब किसी का डर मुझे नहीं है 2 ।। ।
तारणहारा यीशु
जी उठा
गर गोर में पड़
जाऊँ इससे क्या वो जिलायेगा ..हल्लेलूयाह