को०- स्वर्गीय दूत ये संदेशा लाया,
सबेरे-सबेरे
यीशु जी उठा है
जी उठा है यहाँ
नहीं है ।।2।। यीशु जी उठा है
1. हे रोने वालो आँसू न बहाओ
यीशु ने मृत्यु
को मारा है ।।2।।
कबर में आओ मत
घबराओ ।।2।।
देखो कबर खाली
है
2. जीवते यीशु को मृतकों के बीच,
ढूंढ रहे हो
क्यों मानव ।।2।।
सबको बताओ जय-जय
गाओ ।।2।।
देखा गलील जाता
है
3. मैं तेरे संग, सदा
रहूँगा
ये वाणी कभी न
भूलाओ ।।2।।
घर लौट जाओ औरों
को बताओ ।।2।।
देखो वो घर जाता
है