को०- प्रभु के सिपाही लड़ता चल, हो बढ़ता चल
मसीह का झंडा
फहराता चल
1. सत्य का कटिबंध कस ले कमर में
कवच धरम का धारण
करो ।।2।।
बढ़ते चलो हो
लड़ते चलो बोलो हल्लेलुयाह
2. सुसमाचार की पदुका पहन लो
विश्वास की डाल
बायें हाथ में धरो
घबरा नहीं पीछे
मुड़ना नहीं बोलो हल्लेलुयाह
3. आत्मा की तलवार उद्धार की टोपी
ईश्वर का वचन
ग्रहण करो
प्रार्थना करो
जय करते चलो बोलो हल्लेलुयाह