हे प्रभु तेरी पग धूलि में

 

    हे प्रभु तेरी पग धूलि में ।।2।।

    थोड़ी सी जगह मुझे दे देना ।।2।।

 

1. तेरी पग धूली में मेरी कुटिया

    मेरा संसार होगा ।।2।।

    इसी मेरी दुनियाँ में प्रभुवर प्यारे ।।2।।

    तेरा ही मन्दिर होगा..........हे....

 

2. नित तेरे दर्शन से, मेरे जीवन की

    हे प्रभु शुरूआत होगी

    हर क्षण तेरा ही भजन गाना ।।2।।

    मेरी जिन्दगानी होगी...

 

3. हे प्रभु जब कभी नींद आ जाये

    और सो जाउँ तेरी गोद में

    बुरा लगे तो सोने देना ।।2।।

    भला लगू तो जगाना,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form