को०- हो यीशु जी ने मुझे चुन लिया है अपना बना लिया है ।।2।।
1. दया असीम तेरी प्रेम असीम ।।2।।
क्रुस पे मेरे
लिए जान अपनी दी
तुने मुझे कीन
लिया है-अपना बना लिया है
2. हे प्रभु तेरी करूणा अपार ।।2।।
जीवन से हारा था
मैं तू ही ने निहार
मेरा उद्धार
किया है-अपना बना लिया है
3. हे यीशु तु है करूणा निधान ।।2।।
मृत्यु में पड़ा
था मैं तु ही ने निकाल
मुझको भी गोद
लिया है-अपना बना लिया है
Tags
ईश भजन 2007