को०- यीशु के पीछे चलना मेरा काम रे,
उनकी वाणी सुनना
मेरा काम ।।2।।
चलते जाना है, सुनाते जाना है,
जो भी साथ आवे,उसे लेते जाना है रे
प्रभु का भजन
गाते जाना है, यीशु ..
1. कैसा था मैं कैसा बन गया, सारा इतिहास ही बदल गया ।।2।।
यीशु का खुन
देता है पुण्य, यही समाचार सुनाते जाना है रे
प्रभु का भजन
....
2. पुरानी बातें बीत गई, देखो सब कुछ नई हो गई ।।2।।
यीशु का वचन
देता है जीवन, यही प्रचार करते जाना है रे
प्रभु का भजन
....