को०- हे यीशु तेरे जैसा मेरा कौन है
तेरे जैसा मेरा
प्रभु कौन है ।।2।।
हे यीशु
1. तू है जो नित दिन, हरी-हरी
चराईयों में |
हमको चराता ।।2।।
जीवन के झरने से
हमको पिलाता जलरे,
हे यीशु.....
2. तू है जो हर क्षण, संग-संग
है रहता
कभी नहीं छोड़ता
हमारा नाम लेके
तू है बुलाता,
हे यीशु ....
3. जब कभी खो जाता, बेचैन
हो जाता तू
खोजने जाता
पाता और गोदी
उठाके घर लाता ......
Tags
ईश भजन 2007