मैं तो जीवित रहते हुए, मैं जीवित रहते हुए

 

को०- मैं तो जीवित रहते हुए, मैं जीवित रहते हुए

    अपने को यहोवा के सामने, जानकर चलता रहुंगा

    मैं जीवित रहते हुए

 

1. हे मेरे मन अब जाग जा, “ऊँचें स्वर से गा।।2।।

    यहोवा ने तेरा किया उपकार,

    "तेरी ओर देखते हुवे ।।2।।

 

2. पुरानी सृष्टि तो बिगड़ गई, नई सृष्टि के लिए

    हां नई दुनियाँ के लिए ।।2

    यहोवा ने यीशु को दे दिया है, “तेरे उद्धार के लिए ।।2।।

 

3. जिसने यीशु को पा लिया. सब कुछ पा ही लिया हाँ ।।2।।

    अमन आनन्द और वरदान, लाते हैं तेरे लिए

    देते हैं तेरे लिए ।।2।।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form