हे विश्वासियों आनन्द करते भजन गाते

 

को०- हे विश्वासियों ।।2।।

    आनन्द करते भजन गाते, यीशु चरण में आओ ।।2।।

1. उद्धारकर्ता तुम्हारा बैतुलहम में अवतारा ।।2।।

    कपड़े में देखो लपेटा, चरणी में लेटा है

2. स्वर्गीय दूतगण गाते, यीशु भजन सुनाते ।।2।।

    नाचते-गाते प्रचारते, यीशु उद्धार की बातें

3. विश्वासी तेरा भी ये काम है, स्वर्ग का डगर यीशु नाम है

    नाचों गाओं आनन्द मनाओ, मसीहा गुण गाओं

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form