को०- मैं यीशु दर्शन तेरे आया हूँ।
कुछ भी नहीं
तुझे देने को मेरे पास है।
मैं दिल अपना
तुझको देने आया हूँ
1. अर्न्तयामी तुझको पता है, मैं निर्धन इंसान हूँ।
दुनिया में मेरी
गिनती नहीं है,
मैं ऐसा इंसान हूँ
दिल के सिवा कुछ
भी नहीं मेरे पास है
मैं वही दिल
अपना तुझे देने आया हूँ ......... मै
2. जीवन दाता जीवन दे दे,
मैं जीवन जल प्यासा
मेरे जीवन में
ज्योति जल दे,
मैं आया लेके यही आशा
दे वरदान परम
दयालु तेरा नाम है
मैं खाली अपनी
झोली देने आया हूँ ............मै
3. बालक यीशु ये वर दे दे,
कि गाऊँ तेरी गुणगाथा
अपना बना के
छोड़ नहीं देना,
रखना मेरी मर्यादा
दे वरदान परम
पियारा तेरा नाम है
मैं भरकर अपनी
झोली लेने आया हूँ ...........मैं