को०- आओ मिलकर गावें भजन सुनावे रे
यीशु लिया
अवतारे
1. राजाओं का राजा होकर भी तू, ऐसा दीन बना रे ।।2।।
गरीबों को भी
कटिया मिलती ।।2।।
गोशाले में जन्मा रे
कि गरीब से गरीब
छुटे न,
प्यार का बंधन टुटे न
हाय रे ऐसा उपाय
रचाया रे
2. प्रभुओं का प्रभु होकर भी तू ऐसा दीन बना रे ।।2।।
गरीबों को भी
खटिया मिलती ।।2।।
कठौते में तू
लेटा रे
कि गरीब से गरीब
सोचे न,
किस्मत का मारा मैं ये बुझे न
हाय रे ऐसा उपाय
रचाया रे
3. हे महाराजा हे मेरे स्वामी, ये तेरा प्यार है कैसा
।।2।।
गरीबों को तो
रौंदती है दुनिया ।।2।।
गरीबों से भी तू
छोटा बना रे
कि कुचले हुओं
को ऊपर उठाया,
पीसे हुओं को गले लगाया
हाय रे ऐसा उपाय
रचाया रे