जिन्दगी जिनको भी चाहिए, यीशु से आकर मंगिये

 

को०- जिन्दगी जिनको भी चाहिए, यीशु से आकर मंगिये ।।2।।

    दो दिनों की नहीं, चार दिनों की नहीं अनन्त जीवन मांगिये

 

1. दो दिन का जीवन पाई है तुमने, इसी में गया तुम फुल

    हां रे इसी में गया तुम फुल ।।2।।

    एक दिन का जीवन बीत गया तब, मालूम हुई तेरी भूल

    हां रे मालम हुई तेरी भूल

    अभी भी मौका है जाने न दे रे, जाने न दे रे

    यीशु से आकर मांगिये ।।2।।

 

2. धन अरू संपत मिट जायेगा, ये सब माटी की धुल

    हां रे ये सब माटी की धुल ।।2।।

    अनन्त मृत्यु के भंवर में फंसना, होगी तेरी बड़ी भुल

    (हां रे) ।।2।।

    अभी भी मौका है जाने न दे रे, जाने न दे रे ।

    यीशु से आकर मांगिये ।।2।।

 

3. शान अरू सौकत जाती रहेगी, क्षणिक दो दिन की

    क्षणिक दो दिन की (हां रें) ।।2।।

    ये दिन भी तेरी बीत जाने की सुन बातें मेरी

    पते की (हां रे) ।।2।।

    अभी भी मौका है जाने न दे रे, जाने न दे रे ।

    यीशु से आकर मांगिये ।।2।।

 

4. जीवन दाता परम दयालु देख रहा तेरी ओर रे ।।2।।

    दो दिन का जीवन देकर के तेरा, देख रहा तेरी ओर

    अभी का मौका "जाने न दे रे " ।।2।।

    प्रभु से आकर मांगिये ये 2

    दो दिनों की नहीं...........

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form