यीशु नाम से गाना गाऊँगा
मसीह नाम से गाना गाऊँगा
1. यीशु का नाम दुनियाँ को बताना है।।2।।
महिमा-2 करुँगा सदा यीशु के नाम
2. यीशु का नाम सब पापों से बचाता है।।2।।
पाप हमारा कितना है तमाम
स्तुति-2 करुँगा सदा यीशु नाम
3. यीशु का नाम धरती में महान है
सिवाय उसके नहीं उध्दार है
भजन -2 करुँगा सदा यीशु के नाम से
4. यीशु का नाम मुक्ति का दाता है।।2।।
मनव के बीच है सुनाना
गुणगान-2 करुँगा सदा यीशु के नाम से
Tags
हिन्दी भजन