जान किरबान होय सब कुरबान ।।2।।
1. तुझी को दिल अपना देंगे,
तेरी ही महिमा करेंगे ।।2।।
जब तक ये सांसे चलती रहेगी,
गाते बजाते रहेंगे ।।2।।
2. तेरी स्तुति हम करेंगे
लहू से तेरी धुलेंगे ।।2।।
आंखों से अपनी तेरा ही चेहरा
हरदम इशारा करेंगे ।।2।।
Tags
एक्शन सॉन्ग