न माँग सोना न माँगा हीरा मोती।।2।।
मैं तो माँगा हूँ प्रभु का साथ...,
मैं तो माँगा हूँ पवित्र आत्मा को ।।2।।
1. गिरजा जा के प्रभु से माँगा है मसीह से मांगा है ।।2।।
2. बिनती करके प्रभु से माँगा है मसीह से मांगा है ।।2।।
3. प्रचार करने को प्रभु से माँगा है मसीह से मांगा है ।।2।।
4. महिमा करने को प्रभु से माँगा है मसीह से मांगा है ।।2।।
5. सेवा करने को प्रभु से माँगा है मसीह से मांगा है ।।2।।
6. अगुवाई करने को प्रभु से माँगा है मसीह से मांगा है ।।2।।
7. दान देन देने को प्रभु से माँगा है मसीह से मांगा है ।।2।।
8. रोगी सेवा करने को प्रभु से माँगा है मसीह से मांगा है ।।2।।
Song Composed by Khrist Pradeep Khalkho
Composed Date : 16/03/2025