गाँव-गाँव नगर-नगर डगर-डगर मैं

 

को०- गाँव-गाँव नगर-नगर डगर-डगर मैं

    यीशु प्रचार करूंगा, हो हो यीशु प्रचार करूंगा।

 

1. ये मेरा तन मन उन्ही का है

    जहाँ से जीवन मिलता है ।।2।।

    क्यों नही गाऊँ मैं भजन उनका

    यीशु प्रचार ....

 

2 नथनों का स्वांस मेरा उन्हीं से है जो

    यीशुयीशु बोलता है ।।2।।

    उनका न गाऊँ तो गाऊँगा किनका

    यीशु प्रचार ...

 

3. ये सृष्टि उनकी सब कुछ उनका

    अन्न जल से है भरपूर ।।2।।

    खा पी के बलवान बनता ही जाऊँ मैं

    यीशु प्रचार .....

4. उन्हीं का प्रतिज्ञा मेरे लिए है।

    अनन्त जीवन देने की ।।2।।

    इस जीवन के बाद नया जीवन होगा

    यीशु प्रचार

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form