ऐ मेरे प्यारे तू जाग जा, ऐसा क्या हो गया

 

को०- ऐ मेरे प्यारे तू जाग जा, ऐसा क्या हो गया ।।2।।

    अच्छा भला आदमी तू, दिन में ही सो गया 2।।

 

1. संतों की मंडली में दिल न लगे, हां दिल न लगे

    यीशु से दूर यूं ही मन भटके, मन भटके

    ये क्या हुआ कि तू बिसर गया, जो तुझे योग्य बनाया

    वही बुलाता तुझे जाग जा, ऐसा क्या अच्छा भला

 

2. सोच रहा तू मैं तो बड़ा बन गया, हां बड़ा बन गया

    गिरजे में अब वहाँ क्या रह गया, क्या रह गया

    बुझ ले जो कीच से तुझे उबारा, धोया और गोदी उठाया

    वही बुलाता तुझे जाग जा, ऐसा क्या अच्छा भला

 

3. जो तेरा बिगड़ा बनाता रहा, हां बनाता रहा

    उसी से मुँह मोड़ा ये क्या किया, ये क्या किया

    यीशु चरण में आ गिर जा, वो तुझे बहुत चाहता

    वही बुलाता तुझे जाग जा, ऐसा क्या अच्छा भला

 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form