को०- गाओ गीत प्रभु का भजन सुनाओ
आज का दिन तेरा, खुशी मनाने का दिन है
आज का दिन मेरा, खुशी मनाने का दिन है
1. रात्रि ने अपना जोर लगाया, जोर लगाया
गया मैं अब यही
सोचा था ।।2।।
प्रभु ने अपनी
दृष्टि खोली, नया सवेरा आया रे ।।2।।
2. प्रभुवरं तेरा प्रेम अपार, प्रेम अपार
नाम लेके बुलाया
तुने हर बार ।।2।।
बुराई ने जब कभी
जकड़ था, झटका बुराई भागो रे ।।2।।
Tags
ईश भजन 2007