को०- हर्षित मन मैं तो जाऊँ तेरो नाम
कि महिमा सुबे
शाम, जय प्रभु जय महानाम
1. रात में चैन की नींद हमें दी, प्रातः ही दिन्ह जगायो ।।2।।
आपार कृपा किन्ह
प्रभुवर, ये दिन मुझको दिखायो
2. दयालु पिता परमेश्वर तुझसे, बिनती आज हमारी ।।2।।
तेरे तन मन का
जो लगन हो सत पथ का ही चिराग हो
3. मेरे मन मंदिर से प्रभु अपना, घेरा कभी न छोड़ना ।।2।।
मेरा जीवन हो
तेरी ही छांव में, मरना भी तेरी ठांव में
Tags
ईश भजन 2007