को०- हो मेरा दिल तुझको पुकारे ।।2।।
मेरा दिल तुझको
पुकारे
हर क्षण हो हर
पल, शाम सवेरे ........... मेरा
1. माटी की ये सुन्दर काया, माटी का ढेर ही तो है
प्रभु जी माटी
का ढेर ही तो है ।।2।।
सुन्दर काया पाई
है हमने सुन्दर मन भी दे दे
सुन्दर मन भी दे
.....
2. तेरे बिना मेरा अपना जीवन, मरा हुआ ही तो है
प्रभु जी मरा ही
तो है ।।2।।
ये मेरा जीवन तू
ही लेले, अपना जीवन दे ........ हो
3. तुझी को मैंने प्रभु है जाना, मन प्राण दिन्हा अपना
प्रभु जी मन
प्राण दिन्हो अपना ।।2।।
जैसा तू चाहे
वैसा बनाना, जिधर तू चाहे ले चलना
जिधर तू चाहे ले
चल ............. हो
Tags
ईश भजन 2007